IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Republic Day हर बर्ष की तरह इस बार भी बड़े ही हर्षोल्लास, और गौरवपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। 26 January 2024 के समारोह के मौके पर Punjab में कौन कहां-कहां National flag फहराएगा Government ने इस संबंधी schedule जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, Punjab के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित Patiala में तिरंगा फहराएंगे। जबकि सीएम भगवंत मान Ludhiana, विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां- Bathinda और विधानससभा के डिप्टी स्पीकर जयकिशन रोडी- Gurdaspur में National flag फहराएंगे। बताया जा रहा है कि Ludhiana में होने वाले Republic Day celebration में वो झांकियां दिखाई जाएंगी जो Delhi से Reject हुई हैं।
इसके साथ ही Punjab के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा –Jalandhar, अमन अरोड़ा- Amritsar, बलजीत कौर- Fazilka, गुरमीत सिंह मीत हेयर –Firozpur, कुलदीप सिंह धालीवाल- Malerkotla, बलबीर सिंह- Sri Muktsar Sahib, ब्रह्म शंकर जिपा –Manasa, लाल चंद- Faridkot, लालजीत सिंह भुल्लर- Sangrur, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस –Mohali, हरचन सिंह ईटीओ –Rupnagar, चेतन सिंह जौड़माजरा- Shaheed Bhagat Singh Nagar, अनमोल गगन मान –Tarn Taran, बलकार सिंह –Moga और गुरमीत सिंह खुडियां- Pathankot में तिरंगा फहराएंगे।
Who will, hoist, national flag, Punjab, on, Republic Day, list released…
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.