बुलंद केसरी न्यूज, नई दिल्लीः Delhi आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार Aam Aadmi Party के सुप्रीमों और Delhi के Chief Minister Arvind Kejriwal ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ supreme court में दायर अर्जी वापस ले ली है।
इस संबंधी Arvind Kejriwal की ओर से पेश वरिष्ठ Advocate Abhishek Manu Singhvi ने supreme court को बताया कि Kejriwal सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ले रहे हैं, क्योंकि दिन में उन्हें पेश होना है। Kejriwal का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ Advocate Abhishek Singhvi ने न्यायमूर्ति Sanjeev Khanna की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का जिक्र किया और कहा कि चूंकि निचली अदालत में आज रिमांड की कार्यवाही और उच्चतम न्यायालय में सुनवाई साथ-साथ चलेगी, इसलिए उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी जाए।
उन्होंने कहा कि Kejriwal निचली अदालत में रिमांड की कार्यवाही में अपना पक्ष रखेंगे और फिर वापस supreme court में एक याचिका दायर करेंगे। न्यायमूर्ति Khanna ने Singhvi से कहा कि, “आप पहले trial court जा सकते हैं बस रजिस्ट्री को एक E-mail लिखें।” Singhvi ने कहा, “मैं रजिस्ट्री को एक पत्र लिखूंगा। मुझे इस अदालत के समक्ष फिर से इसका उल्लेख करना पड़ा, ताकि यह आपके आधिपत्य के लिए सुविधाजनक हो।”
गौरतलब है कि इससे पहले Kejriwal की तरफ से supreme court का दरवाजा खटखटाने के बाद ED ने भी सर्वोच्च न्यायालय में एक कैविएट दाखिल की थी। इसमें agency ने मांग की थी कि Kejriwal की गिरफ्तारी के Case में उनकी बात भी सुनी जाए।
Why did, Arvind Kejriwal, withdraw, the petition, from the, Supreme Court, know, what was the, reason
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.