बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर: Punjab में लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं महानगर में भी एक Travel Agent द्वारा महिला को Canada भेजने के नाम पर 4.50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, जिसके बाद पीड़िता द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई। वहीं Police ने आरोपी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते पीड़िता प्रियंका निवासी थाना बारादरी ने बताया कि उसने Canada जाने के लिए Global Innovative Immigration and Placement के दफ्तर में Travel Agent सिद्धार्थ कटारिया से बात की, जिसके लिए सिद्धार्थ ने उससे साढ़े चार लाख रुपए मांगे। जिसके बाद उन्होंने 4.50 लाख रुपए का भुगतान किया। आरोपियों ने न तो Visa दिया और न ही पैसे लौटाए। जब पैसे वापस मांगे तो वह धमकी देने लगा।
जिसके बाद पीड़िता प्रियंका द्वारा इस मामले की शिकायत Cp office में दर्ज कराई गई। जहां से Cp office ने मामले की जांच ACP Nirmal Singh को सौंपी गई। एसीपी निर्मल सिंह द्वारा जांच के बाद बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
वहीं इस संबंध में जब पत्रकारों ने Travel Agent सिद्धार्थ कटारिया से उन पर लगे आरोपों के बारे में जानकारी हासिल करना चाही तो परन्तु सिद्धार्थ कटारिया के साथ सम्पर्क नहीं हो पाया।
जिक्रयोग्य है कि Global Innovative Immigration and Placement के खिलाफ पहले भी दर्जनों एफआईआर दर्ज हैं। उक्त आरोपी 20 से ज्यादा लोगों से ऐसे की ठगी कर चुका है। करीब 2 दिन पहले भी आरोपी के खिलाफ तीन एफआईआर सिटी पुलिस ने दर्ज किए थे। जिसमें उसने Canada और portugal भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की थी। आरोपी के खिलाफ कई शिकायतें पेंडिंग भी चल रही है। जिनकी जांच के बाद जल्द अन्य FIR भी दर्ज किए जाएंगे।
Woman, cheated, of Rs 4.50 lakh ,the name, sending, her to Canada, police, registers ,case, against, travel agent
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.