IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी न्यूज, फगवाड़ा: Kapurthala जिले के अन्तर्गत आते Phagwara में उस समय सनसनी फैल गई, जब जहां एक महिला ने अपने 2 बच्चों सहित shatabdi express train के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान ट्रेन में यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची RPF की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान प्रवीण कुमारी (36) पुत्री समनप्रीत (10 ) और पुत्र नवनीत कुमार (5) वासी गांव भार सिंह पुरा पुलिस थाना फिल्लौर के रूप में हुई है।
मामले की जांच कर रहे मौके पर पहुंचे Phagwara रेलवे पुलिस के इंचार्ज Sub-Inspector Gurbhej Singh ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर मिले तीनों मृतकों के शवों के चिथड़े उड़ गए थे। रेलवे पुलिस की टीम द्वारा बुरी तरह से क्षत-विक्षत हुए शवों को रेलवे ट्रैक से एकत्रित किया। Gurbhej Singh ने बताया कि घटनास्थल के करीब पुलिस को मृतकों द्वारा आत्महत्या करने से पहले किसी भी प्रकार का लिखा गया सुसाइड नोट इत्यादि बरामद नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस को रेलवे ट्रैक के करीब तीनों मृतकों के आधार कार्ड बरामद हुए हैं।
Gurbhej Singh ने बताया कि यह हादसा फगवाड़ा और मौली स्टेशन के बीच हुआ है। उन्होंने बताया कि महिला बच्चों के साथ अमृतसर से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदी थी। हालांकि महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या क्यों कि इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल, मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.