बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर: पंजाब में नशा का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते कई युवा इस दलदल में फंस कर अपनी जान गंवा चुके हैं, परन्तु Government और police administration इस कहर को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला महानगर के अंतर्गत आते Talwan Road पर उस वक्त सामने आया जब एक युवक का शव देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर post mortem के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं Police ने युवक के शव के पास से सीरिंज कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है। मृतक युवक की पहचान नरिंदर सिंह (28) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव कंग अरायण Phillaur के रूप में हुई है।
इस संबंध में मौके पर पहुंचे SHO Dharminder Singh ने बताया कि उसके पास से एक सिरिंज, एक मोबाइल फोन, भुजिया का एक पैकेट, बीड़ी का बंडल मिला। परिवार के सदस्यों ने शव की पहचान की।
परिजनों ने बताया कि मृतक ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक काफी दिनों से अपने नानी के घर पर रह रहा था तथा मृतक माता-पिता का इकलौता पुत्र था। Police ने मृतक के शव को post mortem के लिए civil hospital भेज दिया है।
Youth, dies, due to drug, overdose, syringe, found ,lying near, dead body
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.