Jalandhar Car agent Kalra froud/ Buland Kesari; जालंधर के एक बदनाम Car एजेंट Kalra का लाखों के tex चोरी का कांड जगजाहिर हो चुका है!
Part 1 पढ़ें: जालंधर के K अक्षर वाले बदनाम कार एजेंट ने कर दिया बड़ा कांड!* *Mustang car की रजिस्ट्रेशन के नाम पर लाखों रुपए की सरकारी फीस का किया गबन*
9 लाख की जगह 52333 tax जमा हुआ ?
सबको पता चल गया है कि कैसे उसने एक Mustang Car की रजिस्ट्रेशन के नाम पर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया है। अब इस कार के टैक्स पे की रसीद भी हमारे हाथ लग गई है। जिसने साफ दिखाई देता है कि कालरा ने 9 लाख रुपए टैक्स की जगह सिर्फ़ 52333 रुपए जमा करवाकर कार की जालंधर से रजिस्ट्रेशन ना करवाकर कपूरथला के भुल्लथ से करवाई।
Block RC वाली कार दौड़ रही सड़कों पर?
इसकी पोल खुलने के बाद SDM Bhulath ने इस Car की RC को Block कर दिया था। Online Car ब्लॉक show हो रही है। परंतु इसके बाद भी यह कार पंजाब की सड़कों पर दौड़ रही है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी जरूरी है।
RTO के पास पहुंचा मामला!
मामले की पोल Buland Kesari द्वारा खोलने के बाद जालंधर RTO ने इसकी जांच शुरू करवा दी है और इसकी complaint की एक कॉपी DC कपूरथला के पास भी भेज दी गई है।
जानकारी के अनुसार यह विवादित Mustang Car जालंधर के एक होटल कारोबारी की थी। जिसे इस कार एजेंट ने पहले दिल्ली में, फिर लुधियाना में बेच कर ग्राहकों से ठगी की। इस car का जो टैक्स बनता था वह तकरीबन 9 लाख रुपए बनता था परंतु इसने महज़ 52000 टैक्स भरकर गलत तरीके से इसकी RC बनवाकर इसे कई ग्राहकों को बेचकर लोगों के साथ ठगी की है।
Vigilance के पास भी पहुंची mail
मामले बारे विजिलेंस को भी सारी सूचना दे दी गई है। देखना होगा कि आखिर सरकार का कौन सा विभाग इस ठग कार एजेंट कालरा को काबू करके सारे फ्रॉड को सबके सामने लाता है और सरकार का लाखों का गबन किया राजस्व वापिस खजाने में पहुंचाता है?
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.