IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसर: Amritsar Politics News: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्मागई है। दरअसल, BJP के वरिष्ठ नेता डॉ. राजकुमार वेरका ने भाजपा छोड़ दी है। डॉ. वेरका ने कहा कि वह वापिस Congress में शामिल होने जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि भाजपा में शामिल होने से पहले उनकी गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती थी, वहीं वह अनुसूचित समाज के भी बड़े नेता भी थे। बताया जा रहा है कि वेरका कांग्रेस की उपेक्षापूर्ण नीतियों से नाराज थे जिस पर उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे
मिली जानकारी के अनुसार, Dr. Rajkumar Verka थोड़ी देर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां वह सीनियर नेताओं के सामने दोबारा कांग्रेस को जॉइन करेंगे। डॉ. वेरका ने कहा कि इंतजार करो उनके कई और साथी भी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा की भाजपा में जाना बड़ी गलती है।
जिक्रयोग्य है कि वेरका 2012 और 2017 में पश्चिमी विधानसभा से विधायक रहे, जबकि 2007 और 2022 में वह चुनाव हार गए। कैप्टन अमरिन्दर सिंह के मंत्रिमंडल के गठन के दौरान वह भी मंत्री पद के मजबूत दावेदार थे लेकिन उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को ले लिया गया। इस दौरान OP Sony को पंजाब सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद डॉ. राज कुमार वेरका को नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के मंत्रिमंडल में पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से मंत्री बनाया गया। साढ़े चार साल बाद डॉ. वेरका को माझा जोन में उनकी अच्छी छवि का ईनाम मिला है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.