IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, नई दिल्लीः Latest News: सोमवार को गाजियाबाद पुलिस ने इंजीनियरिंग की छात्रा कीर्ति से मोबाइल लूटने वाले आरोपित जितेंद्र उर्फ जीतू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस बीच, कीर्ति से लूट का फुटेज सामने आया है। आरोपी जितेंद्र के ऊपर 25000 का इनाम था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने रुटीन चैकिंग के दौरान एक बाईक को रुकने का ईशारा किया तो बाईक सवारों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसके जवााब में पुलिस ने गोली चलाई जिसमें आरोपी जितेन्द्र मारा गया। पुलिस ने आरोपी के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद Police मसूरी थाना क्षेत्र पुलिस रूटीन चेकिंग और ग्रस्त कर रही थी, इस दौरान रविवार रात को एक बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। मसूरी थाना क्षेत्र इलाके में रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देख बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को मार गिराया।
जिसकी पहचान एनकाउंटर में जितेंद्र और जीतू के रूप में हुई और जांच में पता चला कि पुलिस ने आरोपी पर 25000 का इनाम रखा था। जांच में पता चला कि जितेंद्र बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह के साथ हुई लूटपाट का दूसरा आरोपी था जो फरार हो गया था।
जिक्रयोग्य है कि 27 अक्टूबर को जब बाइक पर सवार बदमाशों ने ऑटो में बैठी बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल छीनने की कोशिश की तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद बदमाशों ने उसका हाथ खींचकर उसे ऑटो से गिरा दिया, जिसके बाद कीर्ति 15 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही। घायल होने के बाद कीर्ति को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके शरीर में दो फ्रैक्चर हुए थे, जबकि सिर में भी गंभीर चोटें आई थीं। छात्रा को आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गाजियाबाद में BTech की छात्रा कीर्ति से मोबाइल लूटने वाला बदमाश पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। इस बीच, लूट का VIDEO भी सामने आया है। इसमें छात्रा बदमाशों से भिड़ी तो हैवानों ने उसे ऑटो से घसीटा था। इस वारदात के 50 घंटे बाद कीर्ति की मौत हो गई। pic.twitter.com/kNTTXGsBUq
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) October 30, 2023
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.