IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः महानगर में बेखौफ लुटेरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं आए दिन लुटेरे दिन-दिहाड़े लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के अधीन आते Company Bagh Chowk के पास से सामने आया है।
यहां लुटेरों ने बंदूक की नोक पर मशहूर Ravi Jewelers की दुकान में घुस वहां से 5 सोने की चेन लूट मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई लूट की घटना के बाद इलाके के अन्य ज्वेलर्स भी दहशत में है।
लूट का शिकार हुए पीड़ित Jewelers ने बताया कि दोपहर के वक्त 3 युवक ग्राहक बनकर उनकी दुकान के अंदर आए थे आरोपियों ने आते ही सोने की चेन दिखाने को कहा। दुकानदार ने आरोपियों को 5 सोने की चेन दिखाई। 5 सोने की चेन लेकर आरोपियों ने ज्वेलर को 50 हजार रुपए दिए और बाकी पैसे ऑनलाइन डालने का झांसा दिया।
जब पीड़ित ने स्वाइपिंग मशीन आगे की तो उसमें से एक ने वेपन निकाल लिया। जिसके बाद आरोपियों ने 5 सोने की चेन और पीड़ित को दिए गए 50 हजार रुपए भी ले लिए और मौके से फरार हो गए। फिलहाल मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर-4 की Police ने पीड़ित दुकानदार के बयान दर्ज कर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Terror, fearless robbers, raided, famous, jeweler’s shop, gunpoint, looted, 5 gold chains, fled from the spot
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.