IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, बटालाः Punjab में बेअदबी की घटनाएं थमने का नाम नहीं, ले रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला सोमवार सुबह बटाला स्थित गांव सदारंग के गुरुघर से सामने आया है यहां 12-13 साल के बच्चे द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया है। बेअदबी की यह सारी घटना गुरूघर के अंदर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई हैं।
CCTV में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे में पहले श्री गुरू ग्रंथ साहिब के पवित्र अंग फाड़े और बाद में बच्चे द्वारा देग प्रसाद में थूका भी गया। जिसके बाद बच्चा तेजी से गुरूद्वारा साहिब से भाग गया। इस घटना के बारे में गुरुद्वारे के ग्रंथी को तब पता चला जब उसने रुमाले के साथ छेड़छाड़ होते देखा।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद Police गुरुघर में मौके पर पहुंची हुई है और किसी भी शख्स को गुरुघर के अंदर जा बाहर नहीं आने दिया जा रहा। वहीं, गांव की पंचायत व लोग थाने पहुंचे हुए हैं। गुरुघर का हेड ग्रंथी भी थाने में बैठा हुआ है। Police की ओर से अभी किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है। Police का कहना है कि यह मामला अभी मुकम्मल नहीं हुआ है पूरा मामला जांच का विषय है CCTV जरिए बच्चे की पहचान की जा रही है।
जिक्रयोग्य है कि कुछ दिन पहले एक डेरे में ट्रंक में से गुटका साहिब के फटे हुए अंग मिले थे जिसके बाद लोगों ने शख्स की खूब मारपीट की थी। पंजाब में ऐसे मामले बहुत आए हैं लेकिन बच्चे को लेकर यह पहला मामला सामने आया है जो एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
जिक्रयोग्य है कि कुछ दिन पहले एक डेरे में ट्रंक में से गुटका साहिब के फटे हुए अंग मिले थे जिसके बाद लोगों ने शख्स की खूब मारपीट की थी। पंजाब में ऐसे मामले बहुत आए हैं लेकिन बच्चे को लेकर यह पहला मामला सामने आया है जो एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
Sacrilege, Sri Guru Granth Sahib, in Punjab, 13 year, old child, tore body parts, spit, Deg Prasad, atmosphere tense
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.