IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधर : Jalandhar News: महानगर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित नगर कीर्तन के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट कम Deputy Commissioner विशेष Sarangal ने आदेश जारी किए है। Sarangal ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रकाश पर्व को लेकर इस दिन शहर में नगर कीर्तन निकाला जाएगा। नगर कीर्तन के मार्ग पर पड़ने वाली सभी मांस और शराब की दुकानें 25 नवंबर को बंद रहेंगी।
मिली जानकारी के अनुसार, दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया है कि मार्ग पर सभी शराब और मांस की दुकानें बंद रहेंगी।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन की धार्मिक महत्वा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। Sarangal ने कहा कि नगर कीर्तन वाले रूट पर मांस और शराब की दुकानें खुलने से धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती है।
On November 25, all liquor, meat shops, falling, on the route, Nagar Kirtan, will remain closed, DC issued orders
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.