IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः पंजाब में मौसम करवट बदल रहा है। 25 नवंबर की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, इसके असर से पंजाब में 27 नवंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश पड़ेगी। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के डायरेक्टर मनमोहन सिंह के मुताबिक बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में दो डिग्री तक कमी दर्ज की जाएगी। साथ ही कोहरे का कहर भी बढ़ेगा। फिलहाल पंजाब में कुछ स्थानों पर सुबह के समय कोहरा पड़ रहा है, लेकिन बारिश के बाद कोहरा घना होने की संभावना है। जिससे ठंड बढ़ सकती है।
फिलहाल पंजाब में सुबह के समय कुछ जगहों पर कोहरा गिर रहा है, लेकिन बारिश के बाद कोहरा और घना होने की संभावना है। हालांकि बीते कई दिन से बारिश नहीं हो रही है। बावजूद इसके तीन दिन में रात के तापमान में 3.2 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिली है। जबकि अधिकतम तापमान में बीते तीन दिनों में 1.4 डिग्री और बीते पांच दिन में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच अब नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश की संभावना प्रबल है।
उधर, विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) स्तर में भी गिरावट आएगी। बारिश से हवा में मौजूद धूल के कण साफ हो जाएंगे। वहीं पंजाब के कई शहर में AQI फिलहाल सुधरता नजर नहीं आ रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा दूषित हवा बठिंडा की है, बीते दिन यहां AQI 350 दर्ज किया गया। पटियाला समेत चार शहरों की हवा भी खराब श्रेणी में रही। पटियाला का AQI 254, लुधियाना का 287, खन्ना और जालंधर का 210 दर्ज के आसपास दर्ज किया गया, जबकि अमृतसर में AQI 188 और मंडी गोबिंदगढ़ में 155 दर्ज किया गया।
जिक्रयोग्य है कि पंजाब में पराली जलाने के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। बावजूद इसके हवा प्रदूषित है। बुधवार को पराली जलाने के 512 मामले रिपोर्ट दर्ज किए गए हैं। इसकी तुलना में गुरुवार को 50 फीसदी की कमी दर्ज की गई। गुरुवार को पराली जलाने 205 मामले सामने आए हैं। सोमवार को पराली जलाने के 600 से अधिक और मंगलवार को 513 मामले सामने आए थे।
गुरुवार को सर्वाधिक 59 मामले फाजिल्का जिले में सामने आए हैं। वहीं मोगा में 28, मुक्तसर में 25, कपूरथला में 10, फिरोजपुर में 15, फरीदकोट में 13, बठिंडा में 15 और संगरूर जिले में 11 मामले सामने आए हैं।
Weather, There, may be rain, Punjab, 27th November, fog, will increase, havoc, temperature, will also fall
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.