IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, अमृतसरः Amritsar News: Bollywood अभिनेता Vicky Kaushal Amritsarके गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म Sam Bahadur की सफलता के लिए श्री हरिमंदिर साहिब में अरदास की। साथ ही उन्होंने पवित्र परिक्रमा के दर्शन किए और मुख्य भवन में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे शीश नवाया।
इसके बाद Vicky Kaushal अपनी पूरी टीम के साथ Wagah Border पहुंचे इस दौरान उनके साथ गुलजार की बेटी डायरेक्टर व फिल्म मेकर मेघना गुलजार और एक्ट्रेस व सानिया मल्होत्रा भी साथ रही। Vicky Kaushal ने इस दौरान युवाओं और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के सैनिकों के बीच फिल्म उरी का डायलॉग ‘हाउज द जोश’ बोल सभी में जोश भरा।
इस मौके पर Vicky Kaushal और उनकी टीम ने BSF द्वारा आयोजित रिट्रीट सेरेमनी का भरपूर लुत्फ उठाया। कई प्रशंसकों ने Vicky Kaushal के साथ सेल्फी ली। इस मौके पर Vicky Kaushal और उनकी टीम ने BSF के अधिकारियों की हौसला अफजाई की। Vicky Kaushal ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि कुछ समय यहां पर आकर BSF के जवानों के साथ बिताया बता दें कि विक्की कौशल पंजाब के अमृतसर में पले-बड़े हैं।
Bollywood अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है इसमें वह श्री हरिमंदिर साहिब में अरदास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं उनकी आने वाली फिल्म Sam Bahadur का भी फैंस में खासा इंतजार है।
Bollywood actor, Vicky Kaushal, bowed down, Shri Harmandir Sahib, prayed, for the success, upcoming, film, Sam Bahadur
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.