IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः महानगर के अधीन आते Milaap Chowk पर स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Police ने छापेमारी कर 2 लोगों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ Police ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरजिंदर और हरदीप सिंह निवासी धर्मकोट, मोगा के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए STF के अधिकारियों ने बताया कि उक्त आरोपी नशे की खेप लेकर सप्लाई देने के लिए Jalandhar आए थे और सप्लाई लेने वाले को Milaap Chowk के पास बुलाया गया था। STF के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों की गाड़ी की तलाशी लेने पर 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
सूचना मिलते ही मौके पर SP Jagjit Singh Saroya और थाना डिवीजन नंबर-3 की Police भी पहुंच गई थी। SP ने कहा कि आरोपियों को जल्द Police कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। Police का कहना है कि पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।
STF raid, in this, famous square, 2 drug, smugglers, arrested, along with, 500 grams of heroin
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.