IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी ब्यूरो, संगरूरः Punjab News: जिले के अंतर्गत आते भवानीगढ़ से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत भवानीगढ़ के गांव भट्टीवाल कला के सरकारी स्कूल के एक टीचर द्वारा कक्षा 12वीं के 3 बच्चों की बुरी तरह से मारपीट की गई। बच्चों के साथ मारपीट का पूरा वीडियो क्लास रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बच्चों केसाथ मारपीट का यह मामला शुक्रवार को हुआ बताया जा रहा है।
बच्चों ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बारे में बताते कहा कि वह स्कूल के 12वीं कक्षा के 3 स्टूडेंट्स है। बच्चों के अनुसार की एक मास्टर ने बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं घटना के बाद सहमे हुए बच्चों ने आरोप लगाए है कि मास्टर स्कूल की लड़कियों को क्लास से बाहर भेजकर उन्हें गंदी गंदी गालियां देता है और बच्चों को बालों से पकड़ कर खींचा गया और थप्पड़ मारे गए।
पीड़ित बच्चों ने जब मामले के बारे में गांव के सरपंच को बताया तो स्कूल पहुंचे सरपंच और उसके साथियों के साथ भी उक्त टीचर और स्टाफ के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया।
वहीं इस संबंध में जब अध्यापकों से बात की गई तो Teacher Staf का कहना है कि Sarpanch के इशारे पर स्कूल पहुंचे बच्चों के अभिभावकों और लोगों ने स्कूल स्टाफ के साथ भी हाथापाई करते हुए उक्त टीचर की धुनाई कर दी जिस वजह से टीचर को अस्पताल दाखिल होना पड़ा।
मामले को लेकर स्कूल पहुंची Police ने एक बार मामला शांत कर दोनों पक्षों को थाने बुलाया लिया है वही शिक्षा विभाग के जिलाधिकारी ने मामले की विभागीय जांच की जाने की बात कही है। school principal भी टीचर के पक्ष में खड़े नजर आए। उन्होंने कहा कि शरारत करने पर बच्चों को समझाना तो पड़ता ही है। फिर भी मामले के संबंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है।
उधर, मामले संबंधी गांव के Sarpanch जसकरण सिंह लंपी ने बताया कि उनके पास स्कूल के बच्चे मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचे थे तो वह अपने एक साथी के साथ principal से बात करने स्कूल गए थे तो इस दौरान स्कूल स्टाफ द्वारा उनके साथ भी बुरा व्यवहार किया गया। अभी वह principal से बात कर ही रहे थे तो बाहर बच्चों के अभिभावकों से उक्त टीचर ने भद्दी शब्दावली बोलकर उनके साथ हाथापाई कर ली और बाद में टीचर खुद ही hospital में जाकर भर्ती हो गया।
वहीं इस मामले में जब media persons ने भवानीगढ़ hospital में उक्त टीचर से बात करनी चाही तो वहां बात करने की बजाय उसने अभद्र भाषा में बोलते हुए कहा कि ‘जो बम गिराना है गिरा लो, मैं किसी से नहीं डरता। उधर, शिक्षा विभाग संगरूर के डिप्टी डी.ई.ओ. प्रीतिंदर घई ने फोन पर बताया कि भट्टीवाल कला स्कूल का मामला उनके ध्यान में आया है। सोमवार को मामले की जांच की जाएगी।
Punjab News, Teacher, wreaks, havoc, 12th, class, students, children, say ,teacher, abuses, entire, incident, captured, CCTV
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.