IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab News:सोमवार को लुधियाना के धनांसू में पहुंचे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान सोमवार को लुधियाना के धनांसू में आयोजित रैली में लोगों को CM ‘भगवंत Maan सरकार तुहाडे द्वार’ योजना का आगाज करते हुए 43 नई सुविधाओं की शुरूआत की जिसमें अब सभी तरह के प्रमाण पत्र लोगों के घरों पर आकर अधिकारी बनाएंगे।
इस मौके पर CM भगवंत सिंह Maan ने कहा कि सरकार ने अब 43 सुविधाएं शुरू की हैं। जिसमें 1076 नंबर पर कॉल करके हर तरह के प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। अधिकारी खुद लोगों से जो भी प्रमाण पत्र बनवाना है उसके कागजात पूरे रखने के लिए बताएंगे और समय लेकर लोगों के घर जाकर काम कर 15 दिन में प्रमाण पत्र बनाकर देंगे।
इस दौरान CM Maan ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि भगवंत Maan सरकार तुहाडे द्वारा योजना के तहत जब 1076 पर फोन करेंगे तो एक सरकारी कर्मचारी आपके घर आएगा। अगर आप शाम के 5 या 6 या साढे 6 बजे फ्री होते हैं तो वह आपके पास आएगा जिसके पास कंप्यूटर, अंगूठा साइन लगाने के लिए बायोमेट्रिक इक्विपमेंट होंगे, जो आपका उसी समय काम कर देगा। अगर आपका कोई डाक्यूमेंट नहीं तो वह स्वयं 2-3 दिन में बनाकर घर में पकड़ा कर जाएगा।
CM Maan ने कहा कि वह 43 सेवाएं तो शुरू कर रहे हैं लेकिन 44 सेवा वह खुद हैं जो किसी भी समय, कहीं भी, कभी भी मर्जी से आ सकता हूं कि कहीं 1076 पर फोन करने पर यह तो नहीं कह रहें कि आप यहीं आ जाओ। वहीं उन्होंने कहा कि कुल 80 से ऊपर सेवाएं आज से शुरू होंगी।
यह दिन इतिहास में लिखा जाएगा। आने वाले समय बच्चों को किताबों में प्रश्न पूछा जाएगा कि सरकारी दफ्तरों में आम लोगों की परेशानी कब खत्म हुई। उसका उत्तर 10 दिसंबर को लुधियाना में यह परेशानी खत्म हुई जिस प्रोग्राम में अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे।
अपने संबोधन में CM Maan ने कहा कि पंजाब में वह बुधवार-वीरवार खत्म करने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों में पहले लोगों की जूते घिस जाते थे, दाड़ियां सफेद हो गई, झिड़का खाकर बुजुर्ग वापस लौट आते थे कि आज अफसर नहीं आया, बुधवार-वीरवार को आना। आज वह बुधवार-वीरवार खत्म करने आए हैं। उन्होंने कहा कि लुधियाना पंजाब का सेंटर है। जो जहां से शुरू होगा वह सारे पंजाब में फैलेगा।
इस मौके पर राज्य सभा संदीप पाठक, कैबिनेट मंत्री मीत हेयर, हरभजन सिंह, ब्रह्मशंकर जिंपा, लोकल एम.एल.ए. खुड्डिया साहिब, हरपाल चीमा, कुलदीप धालीवाल, कार्यकारी प्रधान प्रिं. बुधराम, सारे एम.एल.ए. साहनेवाल लुधियाना, खन्ना, गिल, समराला और चेयरमैन व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Punjab News, Big, gift, from CM, Maan, government, now people, will, get every, government, facility, calling, 1076.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.