IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, दसूहाः पंजाब में बेखौफ लुटेरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है आए दिन चोर-चोरी लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला Hoshiarpur के हलका Mukeriyaan के गांव Nangal Bihalan से सामने आया है।
यहां बेखौफ लुटेरो ने बीती देर रात ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाते हुए वहां से सोने के आभूषण और वेल्डिंग की दुकान से करीब 80 हजार रुपए की नकदी और वेल्डिंग का सामान लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए लूट का शिकार हुए ज्वैलर्स के मालिक प्रदीप कुमार ने बताया कि वह बीती रात अपनी दुकान बंद कर घर चले गए, लेकिन जब सुबह आकर देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि चोर दुकान का शटर तोड़कर और दुकान के बाथरूम की दीवार में छेद करके अंदर घुस गए और वहां से 9 लाख रुपए की कीमत के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए।
ज्वैलर्स के मालिक ने बताया कि चोरों ने वेल्डिंग और कटर की मदद से लॉकर को काटने का भी प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। जाते समय चोर CCTV का DVR भी अपने साथ ले गए।
वहीं, दूसरी ओर वेल्डिंग की दुकान के मालिक रघुवीर सिंह ने बताया कि चोरों ने पहले उनकी दुकान का ताला तोड़ा और फिर 80 हजार रुपए की नकदी और वेल्डिंग का सामान चुरा लिया। बता दें कि Nangal Bihalan में एक सप्ताह में दूसरी बड़ी घटना से लोगों में डर का माहौल है। मामले की जांच कर रहे Hajipur थाना प्रभारी Amarjeet Kaur का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और जल्द से जल्द चोरों का पता लगा लिया जाएगा।
Crime News, Fearless robbers, terrorized, raided, jewelery and welding shop, looted, gold jewelery, Rs 80 thousand cash, and absconded
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.