IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, अमृतसरः Punjab Crime: महानगर में आए दिन हो रही लूटपाट और मर्डर जैसी वारदातों के कारण जहां लोगों में सहम पाया जा रहा है। वहीं लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला वीरवार को महानगर के अंतर्गत आते गवाल मंडी में उस वक्त सामने आया, जब इलाके में स्थित एक दरगाह के सेवादार की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक की पहचान बलदेव सिंह के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक बलदेव सिंह के परिवार का कहना है कि बलदेव सिंह (60) दरगाह की सेवा करता था और उनकी किसी के साथ कोई भी रंजिश नहीं थी। बलदेव सिंह का कभी किसी के साथ झगड़ा नहीं हुआ था। वहीं वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कंटोनमेंट थाने की police हर पहलू से जांच कर रही है।
दरगाह में पीछे के रास्ते का गेट खुला था जबकि रोजाना वो गेट बंद होता। दरगाह से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है और ना ही किसी के साथ कोई झगड़ा हुआ दिख रहा।
मामले की जानकारी देते हुए SHO सुखिंदर सिंह ने बताया की चोर पीछे की दीवार फांदकर अंदर आए और सिर पर तेजधार हथियार मारकर कत्ल कर दिया। उसके बाद पीछे का ही गेट खोलकर फरार हो गए। पुलिस की ओर से परिवार वालों और आस पास से पूछताछ की जा रही है वहीं एरिया में लगे CCTV भी खंगाले जा रहे हैं।
उन्होंने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और परिवारिक मैंबरों के बयान दर्ज किए जा रहे है। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना को लेकर आसपास लगे CCTV कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। जल्द ही हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Punjab Crime, Chief Sevadar, of Dargah, was brutally, murdered, by unknown, persons, with sharp, weapons, police, engaged, investigation.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.