IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधर: महानगर में Commissionerate Police का पिछले करीब 10 दिनों से फुटपाथ पर हुए कब्जे को लेकर Action जारी है और अवैध कब्जों को लेकर ट्रैफिक जाम का हल कर रही है। इसी के चलते Commissionerate Police की Traffic PCR ने रविवार Sunday market पर अपना डंडा चलाया।
वहीं, रेहड़ी-फड़ी वालों का सामान अंदर करवाया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा रेहड़ी फड़ी लगाते हैं तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि Police ने रविवार को बस्ती अड्डा चौक से लेकर ज्योति चौक, नकोदर चौक, कंपनी बाग चौक तक Sunday market में लगने वाली सामान की रेहड़ी-फड़ी रोड से हटाकर फुटपाथ पर लगवाई है। बता दें कि कार्रवाई के लिए Jalandhar Police की टीमें भगवान वाल्मीकि चौक के पास तैनात है। शहर में कुल 34 Vending zone बनाए जाएंगे और -सभी को अत्याधुनिक बनाया जाएगा।
Police, took, major action, regarding, Sunday market, gave, strict warning
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.