IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, मुबंईः Mumbai स्थित भारतीय Reserve Bank के कार्यालय को E-mail के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी भरा E-mail मिलने के बाद RBI के Office में हड़कंप मच गया है। धमकी भरे mail में वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman और RBI Governor Shaktikanta Das के इस्तीफे की मांग की गई है।
E-mail भेजने वाले ने खुद को ‘खिलाफत इंडिया’के होने का दावा किया है। बता दें कि RBI Office के अलावा HDFC bank और ICICI Bank सहित 11 जगहों को बम धमाके के जरिए उड़ाने की धमकी दी गई है। इन सभी जगहों पर Police ने तलाशी ली, लेकिन कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। वहीं, Police अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
सूत्रों ने बताया कि E-mail में लिखा था कि RBI Office, HDFC bank और ICICI Bank में बम रखा गया है। E-mail के माध्यम से RBI Governor Shaktikanta Das और केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman के इस्तीफे की मांग की गई है।
बताया जा रहा है कि इस E-mail के अनुसार, धमाका आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब होना था। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। Police ने सभी जगह जाकर जांच की लेकिन कहीं भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। इस संबंध में MRA मार्ग Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
RBI office, received, bomb threat, demand, resignation, Governor, Shaktikanta Das, and Nirmala Sitharaman
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.