IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः Punjab News: लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं महानगर में शनिवार देर रात उस वक्त माहौल गर्मा गया जब एक travel agent द्वारा fake visa देने के बाद परेशानी के चलते एक व्यक्ति की heart attack से मौत हो गई।
जिसके बाद मृतक के परिजनों दवारा travel agent के घर पर शव को रखकर उसके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने मृतक के परिजनों को समझाकर शव को वापस ले जाने की बात कही।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी ने कहा कि EWS कालोनी की रहने वाली है। उनकी बेटी और दामाद को विदेश भेजने के लिए travel agent के साथ कुल 15 लाख रुपए में बात हुई थी जिसके बाद उन्होंने उक्त एजेंट ने तीन बार अलग-अलग जगहों से पैसे लिए। वहीं उक्त एजेंट ने उसकी बेटी और दामाद की flight ticket करवा दी। दोनों को अलग-अलग दिन flight पकड़नी थी।
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब airport पर immigration के officials ने उसके दामाद के कागजात चैक किए तो उसका वीजा जाली पाया गया। किसी तरह 4 महीने पहले वह Amritsar से बीच-बचाव करके लुधियाना वापस आ गया। इमिग्रेशन से जब पत्नी का वीजा भी चैक करवाया तो वह भी जाली निकला।
मृतक की पत्नी ने कहा कि जब उन्होंने travel agent से पैसे वापस मांगे तो वह लारे लगाने लगाने लगा। पिछले 3 महीने से लगातार अपनी कोठी के वह चक्कर लगवा रहा था। एजेंट ने उन्हें पैसे वापस करने के लिए कुछ चैक भी दिए जिन्हें जब बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गए। check bounce का भी उन्हें जुर्माना भरना पड़ा।
महिला ने बताया कि उसका पति घर पर ही करियाना की दुकान चलाता था और बेटी और दामाद को विदेश भेजने के लिए जिन लोगों से पैसे ब्याज पर लिए थे वह लोग अक्सर पैसे लेने के लिए चक्कर लगाते थे। इसी बात की टेंशन के कारण बीते दिन उसके पति राज कुमार को अटैक आ गया। अस्पताल में उपचार दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जब इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त travel agent से सम्पर्क किया तो agent ने कहा कि महिला की बेटी और दामाद से उसे पैसे पूरे नहीं मिले थे इस कारण उसने उन्हें Flight चढ़ने नहीं दिया। जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह पहले से बीमार था। अब जानबूझ कर उसे फंसाया जा रहा है।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना डेहलों के SHO रविंदर कुमार ने बताया कि उन्होंने परिवार की पूरी बात सुनी। उन्हें समझा कर शव वापस hospital ले जाने के लिए कहा। पुलिस मुताबिक व्यक्ति की मौत का रुक्का जिस थाना का बनेगा वहीं से कार्रवाई होगी।
Fraud, Agent, handed, over fake, visa, person, died, due, to depression, family, members, protested, dead body, the agent’s, house
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.