बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः hit and run कानून के विरोध हड़ताल कर रहे Truck Operator Union द्वारा हड़ताल की काल के बाद पुलिस रामामंडी चौक के पास भारी Police बल तैनात कर दिया गया है। वहीं बंद की काल देने वाले Northern Truck Union के प्रधान Happy Sandhu को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। बता दें कि हैप्पी संधू द्वारा जालंधऱ में दोबारा प्रदर्शन की काल दी गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े 11.30 बजे जब रामामंडी चौक के पास Truck Union प्रधान अपने लोगों के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे तो, Police ने उन्हें वहां से हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पुलिस ने रामामंडी चौक के पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। वहीं हिरासत में लिए जाने के बाद Happy Sandhu ने कहा है कि हमारी बातचीत अभी चल रही है, जल्द ही कोई फैसला लेंगे। वहीं हड़ताल की खबर मिलते ही पूरे लोगों ने फिर से पेट्रोल पंपों की ओर रुख कर दिया था।
वहीं इस मामले में Police Commissioner Swapan Sharma ने कहा है कि शहर में किसी प्रकार का कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। हमारी union प्रधान से बातचीत हो गई है। उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद सहमति बनाई है।
बता दें कि Northern Truck Union प्रधान Happy Sandhu ने मंगलवार शाम को बयान दिया था कि हड़ताल को वापस नहीं लिया गया है। ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक केंद्र सरकार hit and run कानून को वापस नहीं लेती।
जिक्रयोग्य है कि truck drivers की हड़ताल के बाद शहर में petrol-diesel भरवाने के लिए लोगों में हाहाकार मच गया था। शहर के 90 प्रतिशत पेट्रोल पंप खाली होने के बाद DC विशेष सारंगल द्वारा ट्रक यूनियन के साथ मीटिंग की गई और फिर हड़ताल खत्म करने का भी ऐलान किया गया था। इसे लेकर डीसी ने कहा था कि Jalandhar से पूरे राज्य के लिए 169 ऑयल टैंकर रवाना कर दिए गए थे।
Truck, union, strike: Chief Happy, Sandhu, detained, Commissioner, talks, the union, continue, there, will be, protest, in the city
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.