IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः Crime News: भगवान वाल्मीकि पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में UP के एक youtuber के खिलाफ जालंधर कैंट के थाने में FIR दर्ज की गई है। आरोपी यू-ट्यूबर की पहचान बृज भूषण निवासी गाजीपुर के रूप में हुई है। बता दें कि आरोपी की वीडियो के बाद जालंधर का वाल्मीकि समाज इसका कड़ा विरोध कर रहा था। अब उसके खिलाफ जालंधर कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के youtuber बृज भूषण ने 30 जनवरी को उक्त वीडियो social media पर शेयर किया था। जिसमें आरोपी ने Bhagwan Valmiki जी को डाकू कहकर संबोधित करने के मामले में वाल्मीकि समाज द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जालंधर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के youtuber के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
शिकायत मिलने के बाद Jalandhar Cantt की पुलिस ने जालंधर निवासी सचिन रावत के बयानों पर यूट्यूबर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के तहत केस दर्ज किया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी के खिलाफ नोटिस जारी कर उसे जांच में शामिल करेगी। अगर, वह पुलिस जांच में आरोपी सहयोग नहीं करता है तो गिरफ्तारी की जाएगी।
बता दें कि उक्त यूट्यूबर के खिलाफ जालंधर के वाल्मीकि समाज द्वारा थाना-4 में प्रदर्शन किया गया था। जहां उक्त यू-ट्यूबर के खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी। पुलिस ने मामले में पीड़ितों से लिखित में शिकायत ले ली थी। जांच के बाद अब थाना कैंट में उक्त youtuber के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले भूषण नाम के एक व्यक्ति ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भगवान श्री Valmiki महाराज को डाकू कहकर संबोधित करते हुए Ayodhya Airport का नाम श्री राम के नाम पर होना चाहिए न कि वाल्मीकि जी महाराज के नाम पर। वहीं, इससे पहले youtuber के खिलाफ लुधियाना में भी केस दर्ज किया जा चुका है।
Punjab, Crime, FIR, registered, against, UP, YouTuber, making, indecent, remarks, Lord, Valmiki,
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.