https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः Jalandhar news: दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर 3 साल पहले शादी कर कनाडा भागे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक करीब 3 साल बाद वापस कैनेडा से लौटा था और डाक्यूमेंट चैक करने के दौरान एयरपोर्ट अथारिटी ने उसे गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरविंदर के रूप में हुई है। गुरविंदर एक युवती से शादी कर कनाडा भाग गया था जिसके बाद पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) भी जारी हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को 3 साल बाद गुरविंदर मंगलवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था उसके डॉक्यूमेंट चेक हुए तो अथॉरिटी ने उसे पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि वह एक साल से फरार चल रहा था जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना जालंधर की नूरमहल पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस गुरविंदर को लेकर वापस जालंधर आ गई है।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार नकोदर के नूरमहल रोड स्थित मोहल्ला गुजरां की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि करीब 5 साल पहले उसके रिश्तेदारों ने कनाडा की एक मेट्रोमोनियल साइट पर उसकी प्रोफाइल बनाई थी। रिश्तेदारों के जरिए उसकी ओंटारियो में रहने वाले गुरविंदर से बातचीत शुरू हुई। साल 2018 में गुरविंदर उनके घर आया था। बातचीत के बाद दोनों का रिश्ता पक्का हो गया।
इसके बाद 17 नवंबर 2018 को इंडिया में दोनों की सगाई हो गई। सगाई के बाद गुरविंदर कनाडा लौट गया। इसके बाद वह 2019 में दोबारा इंडिया आया। 15 दिसंबर 2019 को नूरमहल में उसकी गुरविंदर के साथ रविदास मंदिर में शादी हुई। उसके परिजनों ने शादी पर 25 लाख रुपए खर्च किए। युवती ने बताया कि शादी के बाद गुरविंदर ने शादी के कुछ ही दिनों बाद में उससे पैसों की डिमांड करनी शुरू कर दी। जब उसने खुद के साथ हो रही प्रताड़ना का विरोध किया तो गुरविंदर ने मारपीट की। परेशान होकर उसे अपने परिवार को पूरी बात बताई। परिवार के लोगों ने दोनों को बैठाकर समझाया।
पीड़िता ने बताया कि 29 अप्रैल 2020 को गुरविंदर कनाडा चला गया। जब उसने गुरविंदर को उसे भी कनाडा बुलाने की बात कही तो उसने वहां डॉक्यूमेंट का प्रोसेस शुरू कराया। फाइल कनाडा एंबेसी पहुंची तो गुरविंदर ने 30 लाख रुपए की डिमांड की। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो गुरविंदर ने तलाक के डॉक्यूमेंट भेज दिए। इसके बाद उसके परिवार ने जालंधर SSP को शिकायत की। युवती ने बताया कि पुलिस ने लंबी जांच के बाद पुलिस ने 18 जनवरी 2023 को गुरविंदर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
Big news, A young man, who fled to Canada, getting married, returned, 3 years, arrested, police, Delhi airport
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.