बुलंद केसरी ब्यूरो, दसूहाः होशियारपुर के अंतर्गत आते Dasuha में उस वक्त एक भयानक हादसा हो गया, जब एक कार और एक truck में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार 5 दोस्त जिंदा जलने के कारण मौत हो गई। हाादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद कार में भयानक आग लग गई।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची fire brigade गाड़ियों ने मौके पर आग पर काबू पाया। वहीं मृतकों की पहचान ऋषभ मिन्हास, इंद्रजीत कौंडल, राजू, अभि निवासी भार्गव कैंप और अंकित कुमार निवासी घास मंडी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के रहने वाले सभी दोस्तों बीती देर रात Pathankot के लिए निकले थे जैसे ही वह दसूहा के पास पहुंचे तो उनकी कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी थी। एक्सीडेंट के बाद कार में एक धमाका हुआ और फिर उसमें आग लग गई। हादसे के बाद ट्रक भी असंतुलित होकर रोड साइड पर झाड़ियों में पलट गया।
ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। उसे लोगों ने truck से बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे Police ने इनके शवों और क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
वहीं Highwayसे गुजर रहे प्रत्यक्षदर्शी गुरमीत सिंह ने बताया कि वह साथियों के साथ अपनी कार से मुकेरियां से दसूहा की ओर आ रहा था। जब वह गांव उच्ची Bassi के पास पहुंचा तो देखा कि Jalandhar नंबर की गाड़ी से आग की लपटें निकल रही थी। मेरे आने से करीब एक दो मिनट पहले ही हादसा हुआ था। हमने किसी तरह 4 लोगों को बाहर निकाला। जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी थी, दो की सांस चल रही थी। एक अन्य खुद ही किसी तरह बाहर आ गया था। जिसे सबसे पहले अस्पताल भेजा गया इसके बाद मामले की जानकारी Police को दी गई। कुछ देर बाद जांच के लिए पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच गई। मगर जब तक दो अन्य की भी मौत हो गई थी।
हादसे की जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी गुरमीत ने बताया कि सभी को अस्पताल भेजने के बाद वह वहां से निकल गए थे। करीब 500 मीटर दूर पहुंचे तो आगे जाकर देखा कि एक ट्रक झाड़ियों में पलटा हुआ है। जिसका ड्राइवर उसी में फंसा हुआ था। उसे भी किसी तरह बाहर निकाल कर दसूहा के सिविल अस्पताल में भेजा गया। गुरमीत ने बताया कि ट्रक चालक कार को टक्कर मारने के बाद वहां से भाग निकला था। मगर आगे जाकर वह भी हादसे का शिकार हो गया।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना Dasuh के SHO Harprem Singhने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही क्राइम सीन पर पहुंच गए थे। हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार जालंधर नंबर की थी।
कार की डिटेल के आधार पर मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जांच के बाद आज मामले में केस दर्ज किया जाएगा। मृतकों के शवों को post mortem के लिए civil hospital Dasuha में भेज दिया गया है।
Big News, Fire, broke, out, due, terrible, collision, between, truck, car, 5 friends, burnt, alive
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.