Jalandhar News (बुलंद केसरी): जालन्धर शहरी तहसील में अष्टाम्फरोशों का गोरखधंधा बिना रोक जारी है। अकाली- BJP and Congress सरकार के राज से जारी यह गोरखधंधा आम आदमी पार्टी AAP की सरकार में भी बेरोक टोक चल रहा है!
जानकारी के अनुसार जालंधर तहसील में पिछले लंबे समय से कई ऐसे अष्टाम्फरोश अड्डे लगाकर बैठे हुए हैं। जिनके पास जालंधर urban तहसील का लाइसेंस ही नहीं है, बल्कि उनके पास जालंधर के किसी न किसी गांव का Rural areas लाइसेंस है।
लेकिन ग्रामीण (rural) इलाकों के लाइसेंस लेकर ये लोग जालंधर शहरी तहसील में वसीका नवीसों के साथ सेटिंग करके रोजाना हजारों रुपए के स्टांप बेच जाते हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं।
ऐसा ही एक अष्टाम्फरोश चर्चा में है जिसके पास जालंधर के एक गांव का लाइसेंस है, परंतु उसने पैसे के लालच में किसी और लड़के को अष्टाम बेचने का काम सौंप दिया है, और खुद जनाब एक वसीका नवीस के पास नौकरी कर रहा है। वसीका नवीस की सारी रजिस्ट्रीयां करवाने यही अष्टाम्फरोश तहसीलदारों के पास भी जाता है।
जबकि अष्टाम्फरोश का काम तहसीलों में जाकर रजिस्ट्रियां करवाना नहीं होता। अगर तहसीलों की CCTV फुटेज की जांच डिप्टी कमिश्नर (DC) साहब करवाते हैं तो दूध का दूध पानी का पानी सामने आ सकता है।
उधर जिस लड़के को इसने अष्टाम बेचने के लिए रखा है उसके पास अपने नाम का लाइसेंस भी नहीं है पर फिर भी किसी और के ग्रामीण हलके के लाइसेंस से वह जालंधर शहरी तहसील में रोजाना हजारों रुपए के स्टांप बेच रहा है।
जानकारी यह भी है कि यह अष्टाम्फरोश एक बड़े वसीका नवीस के साथ सेटिंग करके पिछले कई वर्षों से तहसील में शहरी अष्टाम्फरोशों का हक़ खा रहा है।
अब देखना होगा कि इस मामले की क्या सरकार और प्रशासन की ओर जांच कार्रवाई जाएगी या यह गोरखधंधा यूं ही जारी रहेगा।
#ashtaamfarosh #jalandharnews #aap #corruption #vigilance #bulandkesari #punjab #government #anti-corruption
The corruption of Ashtamfrosh, which is going on under the rule of Akali-BJP and Congress, continues unabated even in the AAP government. ✓ Big fraud is going on in the urban tehsil by taking licenses from rural areas.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.