https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, कपूरथला: Punjab में बेखौफ लुटेरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है आए दिन चोर-चोरी लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला Kapurthala के अधीन आते गांव Khasanna से सामने आया है यहां लुटेरों ने एक ही रात में 4 घरों को निशाना बनाते हुए वहां से लाखों का सामान लूट फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अज्ञात लुटेरों ने अलग-अलग घरों में दाखिल होकर करीब 16 हजार रुपए की नकदी, एक Gas cylinder व 3 Mobile phone चोरी कर लिए।
इस संबंधी जानकारी देती हुई Charanjeet Kaur निवासी गांव Khasanna ने Police को दी शिकायत में बताया कि बीती देर रात अज्ञात लुटेरे उनके घर की दीवार फांद कर अंदर दाखिल हुए और कमरे की अलमारी से 10 हजार रुपए की नकदी व 2 mobile phone चोरी कर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि लूट की घटना का उन्हें सुबह उठने पर पता चला। उसने जब चोरी संबंधी पड़ोसियों को बताया तो उसे पता चला कि इसी रात गांव Khasanna के Dr. Paramjit Singh के घर से भी अज्ञात चोर 4 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए हैं।
वहीं, Simarjeet Kaur के घर से चोरों ने एक cylinder व 2 हजार रुपए की नकदी चोरी की है। इसके अलावा चोरों ने Jatindra Singh निवासी गांव Khasanna के घर से उसका Mobile phone चोरी कर लिया और फरार हो गए। वहीं, मौके पर पहुंची Thana bhulatha Police ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Crime News, Terror, fearless robbers, raided, 4 houses, in a single night, stole, thousands of cash, and other items, and escaped
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.