बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Mohali के अंतर्गत आते New Chandigarh स्थित गांव बांसेपुर में Axis Bank की ब्रांच से करोड़ों रुपए धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। जिसके तहत Bank manager द्वारा लोगों के खातों से करोड़ों रुपए transfer करवाकर फरार हो गया है।
लोगों की शिकायत मिलने के बाद आरोपी Bank manager के खिलाफ Police ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी Bank manager की पहचान Manager Gaurav Sharma निवासी गांव भोआ, Pathankot के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार Chandigarh के पास गलते गांव बैसेपुरा गांव के लोगों ने करोड़ों रुपया Axis Bank की ब्रांच में जमा करवाया था। Manager Gaurav Sharma इन लोगों के जाली Sign या कई बार Sign किए हुए चैक लेकर अपने पास रख लेता था। बुधवार को बैंसेपुरा के निवासी अपना पैसा निकालने Bank पहुंचे तो उनके खाते खाली थी तो कुछ का काफी पैसा उनकी जानकारी के बगैर निकाला जा चुका था।
मामले का खुलासा होने के बाद अभी तक Police के पास 30 से 40 ग्रामीणों ने शिकायत दे दी है। लेकिन अभी भी कई ग्रामीण ऐसे हैं, जो इस मामले से अवगत नहीं हैं। इस कारण Police ने Bank अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके Bank में जितने भी खाता धारक हैं। उन सभी के खातों की जांच कर कुल रकम का आकलन किया जाए।
वहीं जब पूरी ठगी सामने आई तो बैंसेपुरा के लोगों के करीबन 50 करोड़ रुपए निकाले जा चुके थे और Manager Gaurav Sharma अब ये पैसा निकालकर फरार हो चुका है। Police के पास मुल्लांपुर गरीबदास थाने में धोखाधड़ी के पीड़ित 24 लोगों की शिकायतें शाम तक पहुंच चुकी हैं।
Police जांच में सामने आया है कि आरोपी Bank manager ने पिछले दो दिन पहले ही उसने New Chandigarh की एक Society में अपने एक flat को भी खाली कर दिया है। अब उसके flat पर ताला लगा हुआ है और आरोपी Manager का phone switch off आ रहा है। इस संबंधी Bank ग्राहक गुरदीप सिंह ने Police को दी शिकायत में कहा है कि उसके परिवार को Punjab Urban Development Authority की ओर से जमीन अधिग्रहण का मुआवजा मिला था और उन्होंने गांव के ही Axis Bank के बचत खाते में पैसे जमा करवाए थे।
Axis Bank, manager, stole, Rs 50 crore, from, people’s accounts, accused absconding
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.