बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Punjab के कई जिलों में सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे के करीब Earthquake के झटके मसहूस किए गए। Richter Scale पर Earthquake की तीव्रता 3.8 मापी गई है।
National Center for Seismology के मुताबिक भूकंप का केंद्र Punjab के Tarn Taran जिले में जमीन से करीब 40 किमी नीचे रहा। वहीं, Tarn Taran के अलावा Firozpur जिले में भी लोगों ने हल्के झटके महसूस किए।
बताया जा रहा है कि जिन जिलों में Earthquake के झटके महसूस किए गए उनमें श्री मुक्तसर साहिब, फिरोजपुर, चंडीगढ़, तरनतारन शामिल है। बता दें कि जैसे ही Earthquake के झटके महसूस हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के जानी नुक्सान की कोई खबर नहीं है।
Earthquake, tremors, felt, many districts, Punjab, people, came out, of their, homes
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.