बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसरः Amritsar के अधीन आते गांव Daburji में बीती देर शाम उस वक्त दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब यहां tanker ने Activa सवार को पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शवों को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए civil hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है और tanker चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयंकर था कि जब Activa सवार Daburji Highway स्थित Gurdwara Sahib के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे tanker ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह दोनों नीचे गिर गए और tanker उनके ऊपर से निकल गया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने tanker Driver को मौके पर ही पकड़ लिया और Police के हवाले कर दिया। वहीं, Daburji निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि पिछले छह सात दिन से Highway पर निर्माणाधीन पुल का काम बंद है जिसके कारण service lane में ट्रैफिक जाम रहता है और Jam होने के कारण ही हादसे होते रहते हैं।
मामले की जांच कर रहे मौके पर पहुंचे थाना Sultan Wind के Police officer Jasbir Singh ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि Daburji Highway पर एक हादसा हुआ है। जिसके बाद वह police party सहित पहुंचे और tanker Driver को मौके पर ही गिरफ्तार कर tanker को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल, Police द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Tragic, road, accident, Punjab, Tanker hits, Activa riders, death
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.