बुलंद केसरी न्यूज, अमेरिकाः America से Japan जाने वाले United Airlines में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि San Francisco हवाईअड्डे से उड़ान भरते ही United Airlines के विमान का एक पहिया अलग होकर गिर गया इस घटना के तुरंत बाद विमान की landing कराई गई और यात्रियों को एक अन्य Plane में सवार कराया गया।
बता दें कि इस विमान में 235 यात्री सवार थे वहीं चालक दल के भी 14 सदस्य सवार थे। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
इस घटना का video social media पर viral हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि उड़ान भरते ही विमान के छह टायरों में से उसका एक टायर अलग होकर गिर गया। विमान से अलग हुआ ये टायर San Francisco International Airport के Parking लॉट में एक कार पर जा गिरा। टायर गिरने से कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इस घटना को लेकर Airline company ने जारी बयान में कहा कि यह विमान 2002 में बना था और इसे क्षतिग्रस्त टायर के साथ भी सुरक्षित रूप से land कराने के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं,Federal Aviation Administration ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
Strange, accident, in a plane, going, America to Japan, wheel fell, off while, taking off
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.