बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः दोआबा वासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत अब Adampur Airport पर स्टाफ ने पहुंच कर अपना चार्ज संभाल लिया है। Central government द्वारा नियुक्त किए गए Staff ने Airport पर पहुंच कर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि Adampur Airport से पहली फ्लाईट 31 मार्च को उड़ान भरेगी। जिसका बाद यहां से हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए Flights मिलेंगी।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ही Central government द्वारा नियुक्त किए गए Staff ने Airport पर पहुंच कर अपना चार्ज संभाल उड़ान की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं सरकार द्वारा आदमपुर एयरपोर्ट से Flightsके लिए रूट अलाट कर दिये हैं। जिसके बाद अब star airline की पहली Flights 31 मार्च को Adampur एयरपोर्ट से Hindon Airport के लिए रवाना होगी।
इससे पहले Flightsसुबह 7.15 बजे बेंगलुरु से Flights उड़कर नांदेड़, वहां से दिल्ली और दिल्ली से Adampur तक आएगी। आदमपुर में उक्त Flight का लैंडिंग का समय 12.25 का रखा गया है। ऐसे ही Adampur से 12.50 फ्लाइट उड़कर पहले दिल्ली, फिर नांदेड़ साहिब और वहां से बेंगलुरु जाएगी।
इस मौके aviation ministry के अधिकारियों ने जानकारी देते बताया कि Adampur Airport 31 मार्च से शुरू हो जाएगा। बता दें कि इसको लेकर जालंधर से आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन Minister Jyotiraditya Scindia के साथ मुलाकात की थी। उन्हें Jalandahar के लोगों की सुविधा के लिए एक पत्र भी सौंपा था।
जिक्रोयोग्य है कि इससे पहले Adampur Airport 2 मार्च को PM Narendra Modi के कार्यक्रम के बाद शुरू होना था। मगर PM के कार्यक्रम में देरी के कारण ऐसा नहीं हो पाया। करीब एक हफ्ते पहले PM Modi ने भारत के कई Airport का virtua lउद्घाटन किया था। जिसमें Adampur Airport भी शामिल था।
Staff, reached, Adampur, Airport, took charge; Flights, Delhi, Nanded-Sahib, Bengaluru-Kolkata, and Goa, will be, available, from March 31.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.