बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर : Lok Sabha elections के मद्देनजर पूरे देश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही punjab police की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात policeने शहर की अलग-अलग जगहों पर स्थित होटलों में छापामारी कर वहां से कई तरह का संदिग्ध सामान बरामद किया।
बता दें कि यह छापेमारी सिटी Police के ADCP level के अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर की गई है। ADCP अपने साथ भारी फोर्स लेकर आए जिससे कोई भी आरोपी मौके से फरार न हो पाए। पुलिस ने शहर के विभिन्न थानों में करीब 5 केस दर्ज किए हैं। जिसमें करीब 20 से ज्यादा आरोपियों को नामजद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, Police ने ppr market में स्थित यारां नाल बहारां रेस्टोरेंट, Lavkush Chowk में स्थित आई एंड यू रेस्टोरेंट, DAV College के पास स्थित स्पाइसी बाइट और एम-2 रेस्टोरेंट पर अलग अलग टीमों ने रेड की इस दौरान Police ने एम-2 रेस्टोरेंट से करीब 12 हुक्के बरामद किए।
Police का कहना है कि उक्त कई स्थानों व hotels में नशे का कारोबार चल रहा था और उक्त स्थानों पर हुक्का बार चलाकर युवाओं को नशे की दलदल में फंसाया जा रहा था और वहीं आने वाले ग्राहकों से मोटी रकम भी वसूल की जाती थी। वहीं Police ने सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Police, raids, famous, hotels, many, rich, people, arrested, from 7, illegal, hookah bars
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.