बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Election आयोग ने Jalandhar के Deputy Commissioner Vishesh Sarangal का तबादला करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि उन्हें मौजूदा Posting से हटा कर किसी अन्य जगह तबदील किया जाए, जोकि उनका गृह ज़िला न हो।
साथ ही यह भी लिखा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाये कि उनको ज़िले से कहीं बाहर लगाया जाये जो कि Jalandhar Lok Sabha हलके में न हो। जिले का नया deputy commissioner तैनात करने के लिए निर्वाचन आयोग ने 3 अधिकारियों के पैनल की माँग की है। इसी तरह Ropar Range के ADGP Jaskaran Singh और border Range के DIG Narinder Bhargava को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
इन दोनों अधिकारियों को भी मौजूदा जिलों से बाहर लगाने के लिए कहा गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि नयी तैनाती वाले जिले मौजूदा तैनाती वाले ज़िले या Lok sabha seat के अधीन न आते हों। उक्त दोनों अधिकारी क्रमवार April और june 2024 में सेवामुक्त हो रहे हैं। दोनों स्थानों पर नये अधिकारियों की तैनाती के लिए आयोग ने 3-3 नामों वाले पैनलों की माँग की है।
Big decision, Election Commission, instructions, issued, to transfer, Deputy Commissioner, Jalandhar
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.