बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भाजपा और अकाली दल दोनों ही पार्टियों के बीच पंजाब में गठबंधन नहीं होगा।
बताया जा रहा है कि पंजाब में भाजपा अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। उक्त ऐलान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया के जरिए किया है।
BJP to contest the Lok Sabha elections alone in Punjab.
ਭਾਰਤੀ ਜਨਤਾ ਪਾਰਟੀ ਲੋਕ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ ਪੰਜਾਬ ਵਿਚ ਇੱਕਲੇ ਲੜਨ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। pic.twitter.com/FbzfaePNj3
— Sunil Jakhar(Modi Ka Parivar) (@sunilkjakhar) March 26, 2024
इस संबंधी सुनील जाखड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। ये फैसला पार्टी ने लोगों, वर्करों, लीडरों से बात करके लिया है।
उन्पंहोंने कहा कि जाब की जवानी, व्यापारी, मजदूरों आदि के भविष्य के लिए उक्त फैसला लिया गया है। क्योंकि जो काम भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेृत्तव में पंजाब के लिए किए है, वो किसी ने नहीं की है।
There will be, no Akali-BJP, alliance in Punjab, BJP, will contest, elections alone, Sunil Jakhar, announced
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.