बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर : Jalandhar से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि MP Sushil Rinku व MLA Sheetal Angural के BJP में शामिल होने के बाद अब Jalandhar के पार्षद भी भाजपा में जाने की तैयारी में जुट गए हैं।
उक्त पार्षद Jalandhar के Former MP Sushil Rinku और Former MLA Sheetal Angural के लिंक में हैं और दिल्ली में पार्षदों को रिंकू बीजेपी में शामिल करवाएंगे। बताया जा रहा है कि शहर से बाहर एक प्राइवेट प्लेस पर हुई meeting के बाद ये फैसला पार्षदों द्वारा लिया गया है जिसके बाद उक्त सभी पार्षद Delhi रवाना हो गए हैं और वह कल BJP में शामिल होंगे।
जिक्रयोग्य है कि रिंकू और शीतल अंगुराल के BJP ज्वाइन करने के बाद यह संभावना जताई जा रही थी कि उनसे जुड़े कुछ और लोग भी BJP ज्वाइन कर सकते हैं। जिसके बाद कल यानी शनिवार को meeting के बाद ये फैसला लिया गया।
बता दें कि बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों में ज्यादातर AAP-कांग्रेसी पार्षद हैं। वहीं आज 12 पार्षद BJP में शामिल होने के लिए शहर से Delhi रवाना हो गए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इस मीटिंग को काफी प्राइवेट रखा गया था, जिससे किसी विपक्षी नेता को उसकी भनक न लगे।
Big News, Soon, 12 councilors, will join, BJP!, Left for, Delhi, in two cars
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.