बुलंद केसरी न्यूज, पठानकोटः जिले के अंतर्गत आते खानपुर-मनवाल में स्थित एक खाली प्लाट में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कुछ युवकों ने एक salon owner की दिनदिहाड़े तेजधार हथियारों से हत्याकर दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर post mortem के लिए शव को
hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है।
वहीं हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान Pankaj उर्फ पंकु निवासी Kothe Manwal के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी की पहचान विक्की के रूप में हुई है जोकि हमले में बाल-बाल बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मनवाल में स्थित एक खाली प्लाट के पास Pankaj और उसके दोस्त पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लोगों ने civil hospital पहुंचाया गया, यहां doctors द्वारा उसे प्राथमिकी उपचार दिया गया, परन्तु कोई हलचल न होने के बाद पंकज की ECG की गई तो उसे मृत पाया गया, जिसके बाद पंकज को उसके दोस्त उसे निजी अस्पताल (private hospital) में ले गए। दिन दिहाड़े हुई इस हत्या में आस-पास के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया।
वहीं शहर में हुई जघन्य हत्या का मामला सामने आते ही Police जांच में जुट गई है, जिसके बाद DSP देहाती लखविंद्र सिंह रंधावा, SHO दविंद्र प्रकाश घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे जहां खून ही खून बिखरा पड़ा था।
वहीं मृतक के सहयोगी की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर Police ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी है।
Salon owner, hacked, with sharp, weapons, by youth, in broad, daylight, died, on the, spot
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.