HomeJalandharपंजाब की सियासी खुसर फुसर... क्या AAP हाईकमान की पंजाब में...

पंजाब की सियासी खुसर फुसर… क्या AAP हाईकमान की पंजाब में दखलअंदाजियों से नाराज होकर गए हैं मुख्यमंत्री भगवंत मान ऑस्ट्रेलिया? * दिल्ली चुनाव से पहले aap दूर कर पाएगी भगवंत मान की नाराज़गी या फिर होगा बड़ा धमाका?

Date:

iTree Network Solutions +91-8699235413
iTree Network Solutions +91-8699235413
iTree Network Solutions +91-8699235413 iTree Network Solutions +91-8699235413

National News

iTree Network Solutions +91-8699235413

Buland Kesari Special/ Political Khusar Fusar; आम आदमी पार्टी (AAP) में सब कुछ सही नहीं चल रहा? पार्टी के बारे में राजनीतिक हल्कों में काफी खुसर फुसर चल रही है।

ताज़ा खुसर फ़ुसर से यह निकाल कर सामने आया है कि पिछले कई महीनों से आम आदमी पार्टी के भीतर पंजाब के मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने को लेकर चर्चाएं तेज़ होती जा रही हैं!

Read This Also: Buland Kesari Breaking: Jalandhar में सरेआम पिस्तौल दिखाकर लूटी ज्वैलर की दुकान ! देखिए Video और CCTV

इसी बीच सूत्रों से ऐसी खबरें मिल रही हैं है कि आम आदमी पार्टी की ओर से बीते निगम चुनावों के दौरान भी मुख्यमंत्री भगवंत मान को पूरी तरह से किनारे लगाकर अमन अरोड़ा की अगुवाई में बनाई गई टीम और दिल्ली में बैठे नेताओं द्वारा ही पार्षदों की टिकटों पर सारा फैसला लिया जाता रहा है!

इतना ही नहीं निगम चुनावों के बाद भी अब कौन कहां से मेयर , सी. डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बनेगा? इस बारे भी सारा फैसला दिल्ली से ही लिया जा रहा है! जिसे लेकर CM मान बेहद नाराज हैं और चर्चा यह भी है कि वह इसी नाराजगी के चलते वह सब कुछ बीच में ही छोड़कर ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं।

*पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के देहांत के बाद देश में है 7 दिन का राष्ट्रीय शोक…*  *क्या रद्द होंगी नववर्ष की पार्टियां और 31 दिसंबर की लुधियाना में होने वाली दिलजीत दोसांझ नाइट?*

क्योंकि उन्हें पता है कि अगर पार्षदों के टिकट वितरण में उनका फैसला नहीं माना गया, तो मेयर किसे बनाना है किसे नहीं, इस बारे भी फैसला दिल्ली से जबरन थोपा जाएगा? जिस कारण चर्चा है कि वह नाराज़ होकर ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं! परंतु वहीं दूसरी और पंजाब में सरहिंद और फतेहगढ़ साहब में चल रहे शहीदी जोड़ मेले में भगवंत मान की हाजिरी बेहद जरूरी थी परंतु वह उसे भी दरकिनार करके ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं।

वहीं दूसरी ओर राजनीतिक खुसर फुसर यह भी है कि भगवंत मान ने जाने से पहले अपनी कुछ शर्ते हाइकमान को भेज दी हैं और कहा है अगर वे शर्तें हाइकमान को मंज़ूर हों तो बता दें, वर्ना वह दिल्ली चुनाव में बिल्कुल भी पार्टिसिपेट नहीं करेंगे?

उधर दिल्ली में बैठी AAP हाईकमान को भी पता है कि अगर दिल्ली चुनावों से पहले भगवंत मान की नाराजगी वे मोल लेते हैं तो इसका भारी खामियाजा AAP को दिल्ली चुनाव में भुगतना पड़ सकता है! विरोधी पार्टियों को बड़ा मुद्दा आम आदमी पार्टी के खिलाफ मिल सकता है।

इसलिए अब देखना यह होगा कि AAP पार्टी की हाईकमान भगवंत मान को मनाने और उनकी नाराजगी दूर करने में कितनी सफल रहती है? परंतु चर्चाओं की मानें तो दिल्ली चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार में बड़ा धमाका होने के आसार लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसपर सबसे पैनी नजर भाजपा ने टिकाई हुई है!

Punjab’s political turmoil… Has Chief Minister Bhagwant Mann gone to Australia, angry over the interference of the AAP high command in Punjab? ,

iTree Network Solutions
WhatsApp पर खबरें पाने के लिए हमारे Buland Kesari WhatsApp Group को Join करें
iTree Network Solutions +91-8699235413

Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.

Punjab News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

You cannot copy content of this page