Punjab NRI News / BulandKesari.Com- पंजाब के जालंधर में NRI सभा का नया प्रथान चुनने के लिए की जा रही वोटिंग खत्म हो गई है। कुल 23 हजार 600 NRI मतदाता में से सिर्फ 168 मतदाता वोट डालने के लिए पहुंचे।
फर्जी’ देखकर आया ‘फर्जी’ idea, युवाओं ने छाप दी 5.10 लाख की नकली currency, 3 arrested
प्रधान बनने की दौड़ में कमलजीत हेयर, जसबीर गिल और परविंदर कौर का नाम शामिल था। शाम करीब 6 बजे परविंदर कौर को विजेता घोषित कर दिया गया। परविंदर कौर ने करीब 147 वोटों से जीत दर्ज की। वहीं, उनके अपोनेंट गिल सिर्फ 12 वोट ही मिले। वहीं, 7 वोट रद्द कर दिए गए।
पूर्व MLA के घर पर ED की छापामारी, 5 किलो सोने के बिस्कुट सहित विदेशी बूंदकें हुई बरामद
सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी। शाम 5 बजे तक ये वोटिंग चली। मतगणना के बाद शाम करीब 6 बजे नए प्रधान की घोषणा कर दी गई। मगर, दोपहर के वक्त वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ था।
Parvinder Kaur becomes head of #NRI Sabha
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.