IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः Jalandhar के नए पुलिस कमिश्नर बने 2009 बैच के IPS Swapan Sharma ने मंगलवार दोपहर कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर चार्ज संभाला। बताया जा रहा है कि IPS Swapna Sharma ने आज माननीय Commissioner of Police Jalandhar के रूप में कार्यभार संभाला है। इस दौरान Commissionerate Police द्वारा माननीय कमिश्नर पुलिस को सलामी दी गई। बता दें कि इससे पहले वह Jalandhar में DIG के तौर पर तैनात थे। वहीं, वह Jalandhar के देहात में बातौर SSP भी तैनात रह चुके हैं।
चार्ज संभालते ही Police Commissioner Swapan Sharma ने कहा कि कमिश्नरेट क्षेत्र में कोई भी अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने Police अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि शहर को नशा मुक्त बनाना मेरा मुख्य लक्ष्य है। शहर को चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट जैसी घटनाओं से मुक्त कराना और ट्रैफिक व्यवस्था को शत-प्रतिशत दुरुस्त कर शहरवासियों को स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी। Swapan Sharma को Kuldeep Chahal की जगह पर जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि Swapan Sharma ने बठिंडा के ज्ञानी जैल सिंह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की थी। जिसके बाद उन्होंने साल 2008 में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा का एग्जाम क्लियर किया था। उनकी पहली नियुक्ति शिमला के चौपाल में ब्लॉक डवलपमेंट अफसर के रूप में हुई थी। लेकिन साल 2009 में उन्होंने यूपीएसी का एग्जाम पास किया और IPS बने।
Swapan Sharma को 4 बार DGP डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। 24 जनवरी 2023 को पंजाब सरकार में उन्हें DIG के पद पर प्रमोट किया। वह दो बार AIG Counter intelligence में भी तैनात रहे। अब उन्हें Khalistani समर्थक Amritpal को पकड़ने का जिम्मा मिला है।
New, Police Commissioner, IPS, Swapna Sharma, took, charge, said – My main, goal, make, the city, drug free.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.