https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर में आज सुबह Railway station पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब यहां सुबह साढ़े चार बजे के करीब एक युवक Train में चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया और वह Platform पर गिर गया।
जिस कारण उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई उसे तुरंत उपचार के लिए Civil hospital में भर्ती करवाया गया। लेकिन जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, मौके पर पहुंची Railway Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए GRP Chowki Jalandhar Cantt के ASI Rajwinder Singh ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे Jammu Mail में चढ़ते समय व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह पर गिर गया, जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लग गई। उसे तुरंत इलाज के लिए Jalandhar Civil Hospital ले जाया गया लेकिन जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ASI Rajwinder Singh ने बताया कि मृतक युवक की कोई ID नहीं मिलने से उसकी पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि Police ने शव की पहचान के लिए 72 घंटे के लिए Civil hospital के शवगृह में रखवा दिया है।
Youth, dies, after, being, hit by train
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.