बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Kisan आंदोलन के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, Jalandhar में चल रही SKM Meeting से बाहर आकर Farmer leader Joginder Singh Ugraha ने किसानों पर Police और सरकार द्वारा किए गए अत्याचार के विरोध में कल दोपहर 12 बजे से शाम 4:00 बजे तक Rail रोकने का फैसला किया है।
बता दें कि BKU Ugraha की तरफ से Rail रोकने की घोषणा के बाद कल दोपहर12 बजे से शाम 4 बजे तक 6 जिलों में trains को रोकने की planning की गई है। जिसमें किसान Ludhiana, Amritsar, Bathinda, Barnala, Fatehgarh Sahib और Moga में रेलों को रोकेंगे।
इस संबंधी Bharatiya Kisan Union Ugrahan के Leader Joginder Singh Ugrahan ने Video जारी कर संदेश दिया। Joginder Ugrahan ने कहा कि 13 तारीख मंगलवार को punjab haryana border पर पैदा हुई स्थिति को देखते हुए state body meeting को बुलाया गया था और Bharatiya Kisan Union गैर राजनीतिक व Kisan मजदूर संघर्ष Committee की तरफ से Delhi चलो का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन, जिस तरह किसानों पर गोलियां चलाई गईं और drone से आंसू gas के गोले दागे गए, ये निंदा योग्य है।
उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में कई Kisan घायल हुए हैं। उनकी मांग है कि government किसानों का सारा कर्ज रद्द करे, Lakhimpuri Kheri के दोषियों को सजा की मांग आदि सभी मांगों को Central government जल्दी हल करे। ये Kisan मोर्चा की मांगें हैं और बिल्कुल जायज हैं।
गौरतलब है कि Kisan organizations द्वारा Delhi कूच के आह्वान के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमा गई है और इसे लेकर Police ने पहले ही advisory जारी की है। किसानों को Punjab से Delhi जाने से रोकने के लिए Haryana Border पर Chandigarh Delhi Route बंद कर दिया गया है। इससे Chandigarh से Delhi जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Farmers Protest, Big news, for passengers, traveling, by train, trains will be, stopped, on these routes, tomorrow
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.