बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः इस वक्त की बड़ी खबर महानगर के नगर निगम से सामने आ रही है, जिसके तहत court के आदेश के बाद Municipal council के 4 बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। जिसके बाद अब Municipal council के कर्मचारियों पर सैलरी के संकट खड़ा हो गया है। वहीं कई check bounce होने के कारण कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार 5 करोड़ की देनदारी से जुड़े मामले के चलते Court के आदेश के बाद बैंक के खाते siege कर दिये गये हैं। जिसके बाद नगर निगम ने साढ़े 5 करोड़ का भुगतान नहीं किया, जिस कारण मामला कोर्ट में चला गया और कोर्ट के आदेश के बाद खातों को सीज कर दिया। इन बैंक खातों में जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का Jalandhar Corporation का मेन अकाऊंट शामिल है, वहीं pnb का भी एक account ऐसा है जहां से निगम कर्मचारियों को हर महीने सैलरी दी जाती है।
जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी के 1000 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट को लेकर Vigilance Departmentके साथ केंद्र सरकार भी जांच करवाने जा रही है, जिससे कई सारे project बंद हो गए हैं।
जिक्रयोग्य है कि aap government के अभी तक 2 साल के कार्यकाल के भीतर करीब आधा दर्जन corporation commissioner बदले जा चुके हैं और 7वें नगर निगम कमिश्नर के रूप में तैनात IAS officer गौतम जैन के समक्ष भी चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब नए corporation commissioner के सामने एक अजीब समस्या खड़ी हो गई है। गौरतलब है कि स्थानीय courtके आदेशों पर Jalandhar Municipal Corporation के सभी Bank accounts को सीज कर दिया गया है।
Big News, Crisis, looms, over, salaries, Nagar Nigam, employees, 4 bank, accounts, the corporation, seized, court, orders, read full news
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.