बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Crime News: महानगर में बेखौफ लुटेरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है आए दिन चोर-चोरी लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला इस बार मशहूर comedian के घर चोरी होने का सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, New Geeta Colony में रहने वाले मशहूर comedian sandeep उर्फ पतीला-जी के घर चोरों ने धावा बोल दिया। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV camera में कैद हो गई है, जिसमें एक युवक चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Thana Bhargava Camp Police ने अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है इस दौरान चोर घर में रखे सोने के गहने व 50 हजार की नकदी लेकर मौके से फरार हो गया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित comedian sandeep ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गए हुए थे आज सुबह जब वह घर पर आए तो देखा कमरे में पेचकस पड़ा हुआ था जोकि उनका नहीं था। जब उन्होंने CCTV चैक की तो CCTV में साफ नजर आ रहा है कि बीती रात चोर करीब 1 बजकर 30 मिन्ट पर घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया।
वहीं, मामले की जांच कर रहे ASI Balwinder Singh ने बताया कि मौके पर पहुंची Police ने sandeep उर्फ पतीला के बयान दर्ज कर अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ASI ने कहा कि cctv footage के आधार पर जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Terror, fearless robbers, raided, this, famous comedian’s house, incident, captured, CCTV camera
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.