बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर के अन्तर्गत आते Ram Nagar में बीती देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां मामूली विवाद के चलते BJP नेत्री के बेटे पर कुछ हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। यह सारी घटना वहां लगे CCTV cameras में कैद हो गई है।
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं, Police ने cctv footage को अपने कब्जे में ले लिया है।
इस संबंधी जानकारी देती हुई BJP Mandal की प्रधान Neelam Sodhi ने बताया कि उनके बेटे के साथ उक्त हमलावरों का विवाद Bike के साथ हुई मामूली टक्कर को लेकर हुआ था। जिसके बाद हमलावर बदला लेने के लिए BJP नेत्री के घर पर आ धमके और उन्होंने उनके बेटे को गर्दन से पकड़ा और बाहर ले जाकर मारपीट की।
Neelam Sodhi ने बताया कि उक्त घटना के बारे में जब BJP महिला प्रधान को पता चला तो उन्होंने तुरंत मामले की सूचना Police को दी। शिकायत मिलने के बाद भी काफी देर तक जब Police अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे तो Neelam Sodhi की Police के साथ काफी बहस भी हुई। उन्होंने Police पर आरोप लगाया कि वह जानबूझ कर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
हालांकि, सुबह परिवार द्वारा Police को लिखित शिकायत और CCTV सौंपा गया है। वही, Police अधिकारियों का कहना है कि CCTV footage के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
BJP leader’s, son, attacked, in this district, Punjab, incident, captured, CCTV cameras
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.